केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 15 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है.
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल में कुल 6 हजार रुपये डाले जाते हैं, जो तीन किस्तों में आते हैं.
सरकार अब पीएम किसान योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त अगले कुछ ही हफ्तों में जारी की जा सकती है.
इसमें कुछ जरूरी शर्तों को पूरा नहीं करने पर कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है.
किसानों को ऐसे में इस योजना के तहत लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए की खाते में किस्त के पैसे आएंगे या नहीं.
इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficary List देखनी होगी.
पीएम किसान योजना में e-KYC के लिए किसानों के पास आधार कार्ड नंबर होना आवश्यक है. योजना के अंतर्गत आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जाना जरूरी है.
https://pmkisan.gov.in/ पर जाएंगे तो पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.
यहां Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने पर लाभार्थी स्टेटस दिखाई देगा.
इसमें शर्त यह है कि अगर आपने केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.