16 Jan 2025
Credit: Pinterest
हर किसी को अपनी गायें खुले चरने के लिए छोड़नी पड़ती है.
Credit: Pinterest
लेकिन खुले में चरने के दौरान गाय कई बार पॉलीथिन भी खा लेती हैं.
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको गाय के पेट में पॉलीथिन होने का पता लगाने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
अगर गाय ने पॉलीथिन खा ली है तो वो खाने में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी.
Credit: Pinterest
गाय का दूध उत्पादन भी घटने लगता है.
Credit: Pinterest
पेट में पॉलीथिन होने की वजह से गाय का वजन घटता है और ग्रोथ भी रुक जाएगी.
Credit: Pinterest
गाय के पेट में पॉलीथिन की वजह से उसके पेट और कमर में दर्द होता है.
Credit: Pinterest
अगर गाय को लगातार गैस और दस्त लग रहे हैं तो ये पॉलीथिन की वजह से हो सकता है.
Credit: Pinterest
गाय को पेट दबाकर चेक करने पर अगर ये बेहद सख्त लगे तो ये भी एक लक्षण है
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.