सर्दियों में आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए जरूर करें ये काम

31 Dec 2024

Credit: Pinterest

भारत के कई किसान सर्दियों में आलू की खेती करते हैं .

लेकिन सर्दियों में फसल उगाने वाले किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो काफी नुकसान हो सकता है.

दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है.

दिसंबर के अंत में अधिकांश जगहों पर कोहरा और पाला की वजह से काफी नुकसान होता है.

पाला से आलू की फसल को नुकसान से बचाने के लिए पौधों में मिट्टी चढ़ाएं, इससे पौधे मजबूत बनेंगे.

पाला पड़ने की संभावना देखते हुए पौधों में पानी जरूर डालें. अगर मिट्टी गीली रहेगी तो पौधों पर पाले का असर काफी कम होगा. 

अगर पौधे बहुत ज्यादा छोटे हैं तो पुआल या जूट के बोरे से ढक दें.

शाम के वक्त खेत की मेड़ के करीब धुआं कर दीजिए.