गमले में उगा सकते हैं चाय पत्ती! बस इन बातों का ख्याल रखना जरूरी

21 Feb 2025

Credit: Pinterest

हर घर की... हर महफिल की शान चाय. चाय के बिना तो कोई चर्चा भी नामुमकिन सी लगती है.

Credit: Pinterest

लेकिन क्या हो जब आपके अपने ही घर के किचन गार्डेन में ताजी चाय पत्ती मिल जाए. 

Credit: Pinterest

सही सुना है आपने, आप अपने घर के गमले में भी चाय पत्ती उगा सकते हैं. बस इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जो हम आपको बता रहे हैं.

Credit: Pinterest

सबसे पहले आप किसी अच्छे नर्सरी से चाय पत्ती के बीज खरीद लें.

Credit: Pinterest

इसके बाद आप पहले चाय पत्ती के बीजों को भिगोकर रख दें. उन बीजों को अंकुरित होने तक इंतजार करें.

Credit: Pinterest

इसके बाद गमले की मिट्टी को खाद के साथ अच्छी तरह से तैयार कर लें.

Credit: Pinterest

मिट्टी में अच्छी मात्रा में जैविक खाद मिलाएं, ताकि पौधे को पोषण मिल सके.

Credit: Pinterest

अंकुरित बीज को गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी में बो दें.

Credit: Pinterest

बीज बोने के बाद गमले में पानी डालें, ताकि मिट्टी की नमी बरकार रहे.

Credit: Pinterest

घर का ऐसा कोना चुने जहां चाय के पौधे को धूप लग सके. इसे कम से कम 6 घंटे की अच्छी धूप लगनी चाहिए.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है