बांध से छोड़े पानी से 13 गायों की मौत, पुणे के किसान को लाखों का नुकसान

26 July 2024

Credit: Omkar Bahuguna

बारिश और बाढ़ के कारण देशभर के कई राज्यों में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

पुणे के एक किसान को बारिश के बाद आई बाढ़ से 6 से 7 लाख का नुकसान हुआ है. 

Credit: Pinterest

पुणे के खडकवासला बांध से छोड़े गए अधिक पानी के कारण पुणे में तुषार बराटे की 13 गायों की मौत हो गई है.

तुषार बराटे दूध का बिजनेस करते हैं, अब उनके इनकम का सोर्स खत्म हो गया है.

Credit: Pinterest

बराटे अपने खर्चे पर जेसीबी लेकर आए और उसके सामने बने टीले को तोड़कर गायों को वहीं दफना दिया.

इन गायों की मौत से बराटे को छह से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 

Credit: Pinterest

सरकारी अफसर ने आकर पंचनामा किया लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.  

Credit: Pinterest