पुंगनूर गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय का दर्जा प्राप्त है.
आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखने वाली इस गाय की हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है.
पुंगनूर गाय जब पैदा होती है तो उसकी हाइट 16 इंच से 22 इंच तक होती है.
इस गाय का दूध 8% वसा के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.
इस गाय का दूध कई तरह की बीमारियों के खिलाफ फायदेमंद माना जाता है.
छोटे कद वाली पुंगनूर गाय प्रतिदिन 3 से 5 लीटर दूध देती है.
पुंगनूर जैसी शानदार नस्ल की गाय सिर्फ आंध्र प्रदेश तक ही सिमटकर रह गई है.
धीरे-धीरे पुंगनूर गाय विलुप्ति के कगार पर है. फिलहाल, इसके संरंक्षण पर काम किया जा रहा है.