जहरीली हवा से मिलेगी मुक्ति! पराली प्रबंधन मशीनों पर सब्सिडी देगी पंजाब सरकार

29 July 2024

कई किसान चावल की कटाई के बाद खेतों में बचे पौधे के अवशेषों को जला देते हैं, इसे पराली जलाना कहते हैं.

Credit: Pinterest

पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं सितंबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर तक दर्ज की जाती हैं.

Credit: Pinterest

पराली जलाना गैरकानूनी है, ऐसा करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 लगती है.

Credit: Pinterest

इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर छह महीने की जेल और 15 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

Credit: Pinterest

लेकिन अब पंजाब सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को कम करने का जिम्मा उठाया है.

Credit: Pinterest

पंजाब सरकार कृषि सेक्टर को मॉडर्न बनाने के लिए किसानों को एग्रीकल्चर मशीनें खरीदने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. 

Credit: Pinterest

राज्य सरकार एग्रीकल्चर तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना चला रही है.

Credit: Pinterest

इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट पर 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

एसएमएएम योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 21 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सब्सिडी राशि सीधे किसानों के खातों में डीबीटी माध्यम से जारी की जाएगी. 

Credit: Pinterest

योजना के तहत न्यूमेटिक प्लांटर, पोटैटो प्लांटर्स , पोटैटो डिगर, पैडी ट्रांसप्लांटर्स और डीएसआर सीड ड्रिल जैसी मशीनों की खरीद के लिए सब्सिडी दी जा रही है.

Credit: Pinterest

निजी किसान, किसान समूह, सहकारी समितियां, पंचायतें और एफपीओएस मशीनरी की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. 

Credit: Pinterest

वहीं, अनुसूचित जाति, महिला, छोटे किसान और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.

Credit: Pinterest