धान की कटाई के वक्त खेतों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती है, जिसका असर पर्यावरण पर पड़ता है.
गंभीर होती स्थिति को समझते हुए संगरूर के मलेरकोटला के दो दोस्त जिन्हें बेलर ब्रदर्स कहा जाता है, वे किसानों की मदद के लिए सामने आए हैं.
इन दोनों भाइयों ने विदेश में नौकरी का सपना छोड़कर खेती शुरू की है और वे आज 70 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
इन दोनों भाइयों ने मिलकर एक महीने में 800 एकड़ से ज्यादा खेतों से पराली उठाई है.
इन बेलर ब्रदर्स का कहना है कि इस पराली से उन्हें 15 लाख रुपये तक का मुनाफा हुआ है.
इन दोनों भाइयों का कहना है कि मुनाफे के पैसे से उन्होंने पराली को निपटाने वाली मशीन खरीदी. जिसमें पंजाब सरकार से सात लाख रुपये की सब्सिडी मिली.
उन्होंने 70 लोगों को रोजगार दिया है और आगे उनकी कमाई 40 लाख रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.