21 Nov 2024
Credit: Pinterest
अगर आप भी इस मौसम में खेती-किसानी करना चाहते हैं तो चने की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
सबसे पहले उन्नत किस्म के बीज लें. बीज को बोने से पहले उन्हें 12 घंटे तक पानी में भिगोकर रखना चाहिए. इससे अंकुरण बेहतर होता है.
चने की खेती के लिए दानेदार दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. खेत की अच्छी से जुताई करें और मिट्टी को बारीक और समतल बना लें.
चने की बुवाई से पहले बीजों को कवकनाशी (जैसे बीटावैक्स 20 ग्राम/किलोग्राम या थीरम या कैप्टॉन 2-5 ग्राम/किग्रा) से बीज की क्वालिटी को सही करें.
बीज दर और दूरी- छोटे दाने वाली किस्मों के लिए 75-60 किग्रा/हेक्टेयर, बड़े दाने वाली किस्मों के लिए 90-100 किग्रा/हेक्टेयर बीज का उपयोग करें.
उर्वरक प्रबंधन- नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और गंधक का 20:45:20:20 किग्रा अनुपात में उर्वरक का उपयोग करें.
खरपतवार और कीट प्रबंधन- बुवाई के 20-30 दिन बाद पहली निराई-गुड़ाई करें.
दीमक से बचाव के लिए क्लोरोपाइरीफॉस घोल (25 किग्रा/हेक्टेयर) का उपयोग करें.