सस्ते में घर बैठे मूली के बीज मंगाएं किसान, ऐसे करें ऑर्डर

13 Sep 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको खेती-किसानी का शौक है तो आप सितंबर में मूली की बुआई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

मूली की खेती को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है तो इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.

Credit: Pinterest

आप हम आपको बताएंगे कि आप मूली की कौन सी किस्म लगाकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं.

Credit: Pinterest

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन मूली के बीज बेच रहा है.

Credit: Pinterest

काशी हंस किस्म मूली के बीज का 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 41 फीसदी की छूट के साथ 60 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल रहा है.

Credit: Pinterest

ऑर्डर करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट  www.mystore.in पर जा सकते हैं.

Credit: Pinterest

मूली की खेती के लिए ठंडी जलवायु अच्छी रहती है. मूली की बुवाई से पहले खेत को कम से कम पांच बार जुताई करवा लें.

Credit: Pinterest