बिहार में बारिश नहीं होने से सूखे की मार, तस्वीरों में देखें खेतों में पड़ीं दरार

31 July, 2023

By: मणिभूषण शर्मा

बिहार के मुजफ्फरपुर में बारिश नहीं होने और भू जलस्तर  गिर जाने के कारण सूखे की हालत बन रही है.

धान के खेतो में लगातार दरारें बढ़ती जा रही है. 

धान की खेतो में किसान पंप सेट से सिंचाई करने को मजबूर हैं. 

नल सूखने लगे हैं. इसकी वजह से लोगों दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने जाना पड़ रहा है. 

जिले के मुशहरी, कटरा, सकरा, मुरौल, बंदरा, औराई समेत कई प्रखंडों के गांवों का यही हाल है.

जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है.