गाय-भैंस के गोबर से हर महीने लाखों का मुनाफा कमा रहा किसान, जानें कैसे

03 October 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसे राजस्थान के जयपुर के सुंदरपुरा गांव के रहने वाले डॉ. श्रवण यादव ने समय रहते पहचान लिया. 

आज वह वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

श्रवण बताते हैं उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग में एमएससी किया हुआ है.  साल 2012 में उन्होंने JRF की स्कॉलरशिप मिली. 

इस बीच मल्टीनेशनल कंपनी में उनकी नौकरी भी लगी. हालांकि, मन नहीं लगने के चलते नौकरी से कुछ ही वक्त में इस्तीफा दे दिया.

 फिर ‘उदयपुर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी’ से जैविक खेती की पर पीएचडी भी करने लगे. 2018 में सीनियर रिसर्च फ़ेलोशिप का काम उसी यूनिवर्सिटी में मिल गया. 

साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उन्हें वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस का आइडिया आया.

सबसे पहले श्रवण ने अपने घर पर 17 बेड के साथ Vermi compost का एक छोटा सा यूनिट डाल दिया. 

शुरुआत में लोगों ने ताना दिया कि इतनी पढ़ाई करने के बाद गोबर का काम रहा है.  परिवार भी इस काम के खिलाफ था.

हालांकि, जब इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलने लगा सबकी शिकायतें दूर हो गईं. परिवार भी साथ आ गया.

श्रवण ने अब वर्मी कंपोस्ट के बेड्स की संख्या 1800 कर दी है. 11 लोगों को रोजगार दे रखा है. श्रवण 1 किलो में लगभग 2000 से 2500 केंचुएं किसानों को देते हैं.

मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. सोशल मीडियों से उन्हें रोजाना कई किसानों का वर्मी कंपोस्ट के लिए ऑर्डर मिल जाते हैं.