गाय-भैंसों में दुग्ध उत्पादन बढ़ाता है ये घास, खेती पर मिल रहा 10 हजार रुपये

28 August 2023

By: aajtak.in

राजस्थान सरकार अपने यहां किसानों को हाथी घास की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

इसके लिए किसानों को इसकी खेती के लिए बकायदे 10 हजार सब्सिडी भी दी जा रही है.

इस सब्सिडी को पाने के लिए किसान को राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

बता दें कि हाथी घास बिल्कुल गन्ने की तरह दिखता है. इसकी ऊंचाई 4 मीटर तक हो सकती है. 

 इस घास के अंदर कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे खाने से गाय- भैंस ज्यादा दूध देने लगती हैं.  

गाय-भैंस के दूध उत्पादन में वृद्धि सके इसके लिए उन्हें हाथी घास यानी नेपियर खिलाने की सलाह दी जाती है.

पशुपालक नेपियर घास लगाकर उससे प्राप्त होने वाली स्टिकस (रोपण सामग्री) को अगले पशुपालकों को बेचकर अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं. 

इस घास की सालभर में कभी भी रोपाई की जा सकती है.