19 Dec 2024
Credit: Pinterest
भारत सरकार और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक आय को बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं चलाती रहती हैं. इसका मकसद किसानों को प्रोत्साहित करना है.
इसी कड़ी में राजस्थान सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों को 1 लाख तक का पुरस्कार दे रही है.
इस योजना का मकसद रासायनिक खेती से पर्यावरण और इंसानों की सेहत को होने वाले नुकसान से बचाना है.
तो चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं.
कृषि विभाग ने जैविक खेती करने वाले किसानों से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. 31 दिसंबर तक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हर जिले से पुरस्कार के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा. फिर कृषि अधिकारियों को शामिल करके वेरिफिकेशन के बाद नाम आगे भेजे जाएंगे.
चयन के लिए कृषि से जुड़े फोटोग्राफ और पेन ड्राइव भी भिजवाई जाएगी. इस पुरस्कार के लिए तीन किसानों का चयन किया जाएगा.
आपको बता दें कि खेतों में लगातार रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है.
केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके अनुसार जैविक खेती करने पर सब्सिडी दी जाती है.
साथ ही जैविक खेती के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्नत तरीके से खेती करने के लिए किसानों को कई तरह के पुरस्कार भी दिए जाते हैं.