राजस्थान के रहने वाले अरविंद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद साल 2002 में ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है.
कुछ दिनों बाद उनके छोटे भाई अजीत गोदाना ने भी पढ़ाई पूरी होने के बाद अपने भाई के साथ खेती-किसानी में जुड़ गए.
दोनों ने फूड इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए 2006 में नेचरलैंड ऑर्गेनिक्स कंपनी शुरू की.
खेती में ऑर्गेनिक तरीके को अपनाने के लिए अरविंद को 2017 में SME अवॉर्ड, कमल आयुष भूषण समेत राज्य और जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया.
फिलहाल, ये दोनों भाई अपनी जैविक उपज से 75 से ज्यादा प्रोडक्ट तैयार करते हैं.
उनकी कंपनी का 132 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू है जिसे अगले कुछ साल में 200 करोड़ तक ले जाने का प्लान है.
कंपनी के करीब 75 ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हैं जो 15 हजार से ज्यादा आउटलेट पर मिलते हैं.
ये दोनों भाई 35 हजार एकड़ से ज्यादा एरिया में खेती क्लस्टर बेस खेती कराते हैं और करीब 10 हजार छोटे-मंझले किसानों की किस्मत बदल रहे हैं.