कांटे ही काटें... जानें अजीब दिखने वाले इस फल की कैसे करें खेती

24 August 2023

By: aajtak,in

देश में कुछ ऐसे भी फल पाए जाते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. 

ये फल आम फलों के मुकाबले कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

ऐसा ही एक फल है रामबुतान. इसको पहली नजर में देखकर शायद आप डर भी सकते हैं.

इसके छिलके को देखकर लगेगा कि यह कांटों से भरा हुआ है. 

लीची जैसे दिखने वाले इस फल में औषधीय गुण बहुत सारे होते हैं. 

रामबुतान फल वैसे तो लीची के आकार यानी अंडाकार जैसा होता है. इसका स्वाद हल्का मीठा और खट्टा होता है.

फल के अलावा इसके छिलके में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं.

रामबुतान की खेती भारत में भी की जाती है. इसके लिए जमीन की पहले अच्छे से जुताई करनी चाहिए. 

आप इसकी खेती के लिए सीड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या किसी नर्सरी से कॉलम या पौधे भी खरीद कर लगा सकते हैं.

सीड्स से खेती करने पर रामबुतान को फल देने में करीब सात साल का समय लगता है. वहीं पौधा लगाने पर इससे तीन साल के भीतर ही फल मिलने लगता है.