दूध निकालते समय गाय-भैंस क्यों मारती हैं लात? जानें वजह

04 June 2023

By: Aajtak.in

गाय और भैंस का पालन करने वाले पशुपालकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दूध निकालते वक्त गाय-भैंस का लात मारना इन्हीं समस्याओं में से एक है.

गाय-भैंस ने अगर लंबे समय बाद गर्भधारण किया है तो वे चिड़चिड़ी हो जाती हैं, लात मारने लगती है.

गाय-भैंस को  किसी तरह का रोग होने पर या फिर उसके थनों में दर्द हो तो भी वह लात मारने लगती है.

अगर गाय-भैंस को सही तरह से चारा न दिया जा रहा हो और वह शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती हैं.

गाय- भैंस तबीयत खराब होने या किसी पीड़ा में होने पर भी लात मार सकती हैं.

कई बार देखने को मिलता है कि गाय-भैंस किसी विशेष व्यक्ति से चिढ़ती  हैं. उसके पास आने से ही वह हिंसक होकर लात मारने लगती हैं.