घर पर इनडोर या आउटडोर गमलों में लगे हुए पौधों में अक्सर पत्तियों के पीले होने के लक्षण दिखाई देते हैं.
अगर सही समय पर नहीं रोका गया तो इससे पौधे को काफी नुकसान हो सकता है.
पत्तियों के पीलेपन को ठीक करने के लिए पहले हमें उसके सही कारण का पता होना जरूरी है.
इनडोर या आउटडोर गमले में लगे हुए पौधों में पत्तियों के पीले होने के निम्न कारण हो सकते हैं:
पौधों में गलत समय पर और अनुचित मात्रा में पानी में पानी देना.
पौधों को आवश्यकतानुसार धूप न मिलना.
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी या अधिकता के कारण.
गलत तरीके से पौधों को रिपॉट करना.
पौधों पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के कारण.
पौधों को जरूरत के अनुसार पानी दें. अपने हाउसप्लांट्स को पर्याप्त धूप प्रदान करें.
आवश्यकतानुसार खाद या उर्वरक दें.रिपॉटिंग के समय सावधानियां बरतें. पौधों की प्रूनिंग करें