बगीचे में कीड़े-मकोड़ों का आतंक, सेंधा नमक की मदद से ऐसे भगाएं

15 June 2023

By: Aajtak.in

आपको गार्डनिंग का शौक है तो आपके पौधे के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

बगीचे में उग आई जंगली घास को भी सेंधा नमक के इस्तेमाल से हटाया जा सकता है. 

अगर आपके गार्डन में कीड़े-मकोड़ों ने तहलका मचा रखा है तो बिल्कुल परेशान न हों.

कीड़े-मकोड़ों को गार्डन से दूर रखने में भी सेंधा नमक आपकी काफी मदद कर सकता है.

गार्डन में सेंधा नमक का छिड़काव करें. ध्यान रखें कि ये छिड़काव पौधों के पत्तियों पर ना हो.

 इससे पौधों पर कीड़े-मकोड़े नहीं बैठेंगे और पौधों को कोई नुकसान भी नहीं होगा.

आप गार्डन से कीड़े-मकोड़े को दूर रखने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं.