पौधों के साथ-साथ उनपर उगने वाले फल-फूलों के लिए भी सही फर्टिलाइजर का चुनाव करना बहुत जरूरी है.
अगर आप पौधे पर ढेर सारे फल-फूल पाना चाहते हैं तो सेंधा नमक यूज करके फर्टिलाइजर बनाएं.
इसके लिए आप बस पानी में 4 से 5 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं.
अब लिक्विड में केले के छिलके जैसे अन्य पदार्थ मिलाकर फर्टिलाइजर को स्प्रे बोतल में डाल दें.
1 हफ्ते के बाद आप इस फर्टिलाइजर को पौधों पर यूज कर सकते हैं.
सेंधा नमक के उपयोग से पौधों में अधिक फल और फूल लगते हैं और फलों का स्वाद अधिक मीठा भी होता है.
पौधे को मजबूत और घना बनाने के लिए सेंधा नमक युक्त फर्टिलाइजर का इस्तेमाल किया जाता है.