गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग घर में गुलाब का पौधा जरूर लगाते हैं.
गुलाब के रंग-बिरंगे फूल और महक घर की रौनक को बढ़ा देते हैं. हालांकि, कई बार होता है कि गुलाब का पौधा सही से फलता-फूलता नहीं है.
आइए जानते हैं गुलाब को गमले में लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले देखिए कि आपके पास कौन सा गुलाब है. अगर आपके पास देसी गुलाब है तो इसे बहुत केयर की जरूरत नहीं होती है.
हालांकि, अगर आप इंग्लिश रोज प्लांट लगा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
गुलाब के पौधे के लिए मिट्टी बालू वाली होनी चाहिए, सिर्फ ब्लैक सॉइल का इस्तेमाल न करें.
गुलाब के पौधे के लिए किचन वाले कॉम्पोस्ट से ज्यादा बेहतर गोबर की खाद हो सकती है.
मिट्टी को कड़क होने न दें. उसकी बीच-बीच में खुदाई करते रहें ताकि पानी आसानी से पौधे में भी जा सके और एक्स्ट्रा पानी निकल सके.
अगर गुलाब का पौधा सूख रहा है तो आपको घर पर बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखा गोबर और थोड़े से सिट्रस फ्रूट्स के छिलके जैसे संतरे आदि के छिलके लेकर इसे 1 बाल्टी पानी में दो-तीन दिन के लिए रख दें.
इसके बाद आप उस पानी को थोड़े और साफ पानी में मिलाकर अपने गुलाब के पौधों में डालें और आप स्प्रे बॉटल की मदद से इसे पत्तियों में भी छिड़क सकते हैं.
इसे आप हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे गुलाब का पौधा हरा-भरा रहेगा.
गुलाब का पौधा ठंड में बहुत अच्छे से फलता-फूलता है. इसलिए इसे सीधी सूरज की रोशनी में नहीं रखना चाहिए. गर्मी के मौसम में दोपहर के वक्त आपको गुलाब के पौधे को सीधी धूप से बचाना चाहिए.