18 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गर्मी के मौसम में करी पत्ते के पौधे की देखभाल के लिए कुछ खास उपाय अपनाने चाहिए.
Credit: Pinterest
अच्छी देखभाल से पौधा स्वस्थ और हरा-भरा बना रहता है. आज हम आपको बता रहे कुछ महत्वपूर्ण तरीके.
Credit: Pinterest
गर्मियों में मिट्टी जल्दी सूखती है, इसलिए पौधे को नियमित रूप से पानी दें. बस ध्यान रखें कि मिट्टी गीली रहे लेकिन जलभराव न हो.
Credit: Pinterest
वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह पौधों को पोषक तत्व प्रदान करती है.
Credit: Pinterest
समुद्री शैवाल से बनाई जाने वाली सीवीडी खाद एक जैविक खाद है, जो पौधे की जड़ों, पत्तियों और पूरी ग्रोथ के लिए जरूरी है.
Credit: Pinterest
एक लीटर पानी में 5 ग्राम सीवीडी खाद मिलाकर पौधे की पत्तियों पर छिड़काव करने से ग्रोथ तेजी से होती है.
Credit: Pinterest
वर्मी कंपोस्ट और सीवीडी खाद का उपयोग महीने में दो बार करें. इससे पौधे की ग्रोथ लगातार बनी रहेगी.
Credit: Pinterest
वर्मी कंपोस्ट और सीवीडी खाद पौधे को बीमारियों से भी बचाती है और उसकी सेहत को बनाए रखती है.
Credit: Pinterest
करी पत्ते के पौधे को अच्छी धूप और हवा की जरूरत होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखे जहां पर्याप्त धूप और वेंटिलेशन हो.
Credit: Pinterest
नियमित रूप से पानी और खाद देने से करी पत्ते का पौधा घना और हरा-भरा रहेगा.
Credit: Pinterest
ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.