लहलहा उठेगा करी पत्ते का पौधा, बस डाल दें ये खास चीज

18 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मी के मौसम में करी पत्ते के पौधे की देखभाल के लिए कुछ खास उपाय अपनाने चाहिए.

Credit: Pinterest

अच्छी देखभाल से पौधा स्वस्थ और हरा-भरा बना रहता है. आज हम आपको बता रहे कुछ महत्वपूर्ण तरीके.

Credit: Pinterest

गर्मियों में मिट्टी जल्दी सूखती है, इसलिए पौधे को नियमित रूप से पानी दें. बस ध्यान रखें कि मिट्टी गीली रहे लेकिन जलभराव न हो.

Credit: Pinterest

वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह पौधों को पोषक तत्व प्रदान करती है.

Credit: Pinterest

समुद्री शैवाल से बनाई जाने वाली सीवीडी खाद एक जैविक खाद है, जो पौधे की जड़ों, पत्तियों और पूरी ग्रोथ के लिए जरूरी है.

Credit: Pinterest

एक लीटर पानी में 5 ग्राम सीवीडी खाद मिलाकर पौधे की पत्तियों पर छिड़काव करने से ग्रोथ तेजी से होती है.

Credit: Pinterest

वर्मी कंपोस्ट और सीवीडी खाद का उपयोग महीने में दो बार करें. इससे पौधे की ग्रोथ लगातार बनी रहेगी.

Credit: Pinterest

वर्मी कंपोस्ट और सीवीडी खाद पौधे को बीमारियों से भी बचाती है और उसकी सेहत को बनाए रखती है.

Credit: Pinterest

करी पत्ते के पौधे को अच्छी धूप और हवा की  जरूरत होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखे जहां पर्याप्त धूप और वेंटिलेशन हो.

Credit: Pinterest

नियमित रूप से पानी और खाद देने से करी पत्ते का पौधा घना और हरा-भरा रहेगा.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.