17 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गुलाब का फूल अधिकांश लोगों को भाता है. खासकर लाल गुलाब. लोग अपने घरों में रेड रोज का पौधा लगाना बहुत पसंद करते हैं.
Credit: Pinterest
लेकिन अक्सर देखा गया है कि पौधे की अच्छी देखभाल करने के बावजूद भी पौधा मुरझा जाता है. पौधों में फूल खिलना भी बंद हो जाते हैं.
Credit: Pinterest
ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से गुलाब के पौधों में ढेरों फूल खिल जाएंगे.
Credit: Pinterest
कई बार पौधों में पोषक तत्व की कमी से फूल नहीं खिलते हैं. ऐसे में गुलाब के पौधों में खाद डालना चाहिए.
Credit: Pinterest
खाद के लिए आप एक लीटर पानी में एक चुटकी ह्यूमिक एसिड डाल मिक्स कर लें. फिर इसे अपने गमले की मिट्टी में अच्छी तरह से डालें. खाद को हर 15-20 दिन के अंतर पर डाल सकते हैं.
Credit: Pinterest
मिट्टी की गुड़ाई से भी गुलाब का पौधा हरा-भरा रहता है. पौधे को मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद इसे एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
Credit: Pinterest
इस बात का ध्यान रखें कि पौधे में पानी तब ही डालें, जब आपको मिट्टी सूखी हुई नजर आए.
Credit: Pinterest
अगर गुलाब का पौधा पुराना हो चुका है तो पौधे को नए और बड़े गमले में शिफ्ट करें. साथ ही नई मिट्टी तैयार करें और फिर पौधे को नए गमले में लगा दें.
Credit: Pinterest