खेती-किसानी में किसानों के सामने बीजों की क्वालिटी एक बड़ी समस्या उभर कर आई है. मार्केट में नकली बीज के माध्यम से किसानों को ठगा जा रहा है.
इससे फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट आ रही है. इसका असर देश के कृषि अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.
बीज असली है या नकली, इसके बारे में पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप (SATHI- सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) लॉन्च किया था.
इस ऐप में नकली बीजों बारे में पता करने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन व्यवस्था है
इस प्रणाली में बीजश्रृंखला के एकीकृत 7 वर्टिकल शामिल हैं-अनुसंधान संगठन, बीज प्रमाणीकरण, बीज लाइसेंसिंग, बीज सूची, डीलर से किसान को बिक्री, किसान पंजीकरण और बीज डीबीटी.
इन सभी वर्टिकल को ट्रेस करने के लिए सिस्टम के अंतर्गत क्यूआर कोड होगा, जिससे बीज को ट्रेस किया जा सकेगा.
इससे आसानी से बीज असली है या नकली, इसकी पहचान की जा सकती है.