कृषि विभाग को भेजें किसानों की सक्सेस स्टोरी, पाएं 10 हजार रुपये इनाम, जानें डिटेल

24 Sep 2024

Credit: Credit Name

क्या आपके पास बिहार के किसी किसान की सफलता की कहानी है ? 

Credit: Pinterest

अगर आपके पास किसी किसान की सक्सेस स्टोरी है तो उसे आप बिहार कृषि विभाग को भेज सकते हैं.

Credit: Pinterest

सरकार की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार तक की राशि दी जा रही है.

Credit: Pinterest

किसानों की सक्सेस स्टोरी आप itkrishibihar@gmailcom पर भेज सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसमें आपको किसान की सफलता की कहानी वीडियो या फोटो के माध्यम से भेजनी है.

Credit: Pinterest

वहीं, सर्वश्रेष्ठ फोटो के लिए फर्स्ट प्राइज 1 हजार, सेकंड प्राइज 700 रुपये और थर्ड प्राइज 500 रुपये दिए जाएंगे.

Credit: Pinterest

इस फोटो/वीडियो प्रतियोगिता में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से पंचायत स्तर के पदाधिकारी/किसान/कर्मी भाग ले सकते हैं.

Credit: Pinterest

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उच्च क्वालिटी की फोटो या वीडियो ईमेल पर डिटेल के साथ भेजें.

Credit: Pinterest

इसके साथ ही डेट, स्थान, विषय, प्रतियोगी की नाम, पदनाम और कॉन्टेक्ट नंबर जरूर दर्ज करें.

Credit: Pinterest