तिल की खेती करते समय इन बातों का ध्यान रखें किसान, हो जाएंगे मालामाल

08 Aug 2024

तिल एक खरीफ फसल है. इसका ज्यादातर उपयोग तेल बनाने में किया जाता है. अगर किसान सही तरीके से तिल की खेती करें तो तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि तिल की खेती करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Image: Pinterest

तिल की खेती के लिए उपजाऊ जमीन की जरूरत नहीं होती, रेतीली-दोमट मिट्टी में इसकी बुवाई कर सकते हैं.

Image: Pinterest

तिल की खेती करने के लिए अच्छी किस्म के बीजों का इस्तेमाल करें और बुवाई से पहले बीजोपचार जरूर कर लें. 

Image: Pinterest

खेत में तिल की बुवाई कतारों में करें. वहीं, कतारों से कतारों और पौध से पौध के बीच 30*10 का फासला रखें.

Image: Pinterest

तिल की बुवाई करने से पहले खेत में खरपतवार उखाड़कर बाहर निकाल लें. इसके बाद खेत में  2-3 बार जुताई का काम कर लें. इससे मिट्टी कीटाणुमुक्त हो जाएगी और मिट्टी के सौरीकरण में मदद मिलेगी.

Image: Pinterest

जुताई के बाद खेत में पाटा चला दें. जुताई के समय मिट्टी में 80-100 क्विंटल गोबर की सड़ी हुई खाद को मिला दें. इसी के साथ मिट्टी में 30 किलो नाइट्रोजन और 15 किलो फॉस्फोरस मिलाएं. 

Image: Pinterest

भारत में तिल की तीन बार बुआई होती है, लेकिन खरीफ सीजन के दौरान इसकी खेती करने से किसानों को काफी मुनाफा होता है.

Image: Pinterest