शमी का पौधा हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है.ऐसे में कई लोग इसे घर में गमले में या बगीचे में लगाते हैं.
हालांकि, कई बार सही देखभाल नहीं मिलने के कारण ये पौधा सूखने लगता है. आइए जानते हैं कैसे करें शमी के पौधे की देखरेख.
पौधे को सूखता देख लोग उसमें बहुत ज्यादा पानी डालने लगते हैं. आपको ऐसा नहीं करना है.
बहुत ज्यादा पानी डालने से, पानी पेड़ की जड़ों में जमा हो जाता है और पौधा नीचे से सड़ने लगता है. वहीं पानी ज्यादा देने से शमी के पौधे में फंगल और फफूंदी लग सकती है.
इसलिए जरूरी है कि शमी के पौधे में पानी डालने से पहले चेक कर लें की जिस मिट्टी में पौधा लगा है उसमें नमी ना हो.
अगर मिट्टी में नमी है तो पौधे को कम पानी दें. इससे पौधा फिर से हरा-भरा हो जाएगा.
शमी के पौधे को हरा-भरा करने के लिए समुद्री शैवाल का इस्तेमाल करें. ये आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा.
समुद्री शैवाल डालने से पहले शमी के पौधे की अच्छी तरह से गुड़ाई कर दें. जिससे मिट्टी समुद्री शैवाल के पोषक तत्वों को अच्छी तरह से सोख लेगी.
गुड़ाई के बाद मिट्टी में गोबर की खाद मिक्स करें. इसके बाद कटोरी में समुद्री शैवाल और पानी का घोल बना लें और पौधे में डाल दें. इससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी.
शमी के पौधे को पर्याप्त धूप की जरूरत होती है. जिससे मिट्टी में नमी पैदा नहीं होती और पौधा सूखने का खतरा कम रहता है.