30 Aug 2024
Credit: Pinterest
अगर आप पशुपालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो भेड़ पालनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
भेड़ की कुछ नस्लों को पालकर पशुपालकों को काफी फायदा मिल सकता है.
Credit: Pinterest
तो चलिए आपको बताते हैं कि भेड़ की एक ऐसी नस्ल के बारे में, जो एक साथ तीन-चार बच्चों को जन्म देती है.
Credit: Pinterest
उत्तर प्रदेश, झारखंड कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में इस भेड़ की काफी डिमांड है.
Credit: Pinterest
16 साल की रिसर्च के बाद 'अविशान' नामक इस नस्ल को विकसित किया गया है.
Credit: Pinterest
इस नस्ल की भेड़ एक साल में दो बार प्रजनन करती है. वहीं, हर बार यह एक साथ 2-4 बच्चों को जन्म देती है.
Credit: Pinterest
इस हिसाब से पशुपालकों को एक साल में 4 से 8 बच्चे मिलने की संभावना रहती है. यही कारण है कि कम निवेश के बावजूद किसानों को ज्यादा फायदा हो सकता है.
Credit: Pinterest
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि नस्ल की भेड़ के बच्चे दूसरे भेड़ों की तुलना में 30 प्रतिशत तेजी से बढ़ते हैं.
Credit: Pinterest
अविशान भेड़ से 40 प्रतिशत अधिक ऊन मिलती है. वहीं, यह दूसरी भेड़ों की तुलना में 200 ग्राम ज्यादा दूध देती है.
Credit: Pinterest
इस नस्ल की भेड़ के मेमनों का वजन जन्म के समय 3 किलो 30 ग्राम होता है, जो तीन महीने में बढ़कर यह 16 किलो, 6 महीने बाद 25 किलो और एक साल बाद 34 किलो तक हो जाता है.
Credit: Pinterest