आपकी गाय-भैंस को जहरीले सांप ने काट लिया, ऐसे बचाएं उनकी जान

09 June 2023

By: Aajtak.in

अधिकतर ग्रामीण अपने पशुओं को बाहर खुले में बांधते हैं. इस दौरान संर्पदंश से कई बार उनके पशुओं की मौत तक हो जाती है. 

अगर आपके पशु को सांप ने काट लिया है और समय रहते आपको इस बारे में जानकारी भी मिल गई है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

सबसे पहले पता करें कि सांप ने पशु को किस जगह काटा है. उस जगह के 3 इंच ऊपर पतली डोरी से कस कर बांध दें.

सांप के काटे हुए स्थान पर ब्लेड से चीरा लगाएं और खून के साथ-साथ विष को निकलने दें. पशु को शांत वातावरण में रखें. 

पशु चिकित्सक को पहले ही बुला लें, ताकि वह समय रहते गाय को विष प्रतिरोधी दवा दे सके. इस दौरान पशु को चाय कॉफी का पानी पिलाते रहें.

जिस जगह सांप ने काटा है वहां बस चीरा लगाएं, उस जगह की चमड़ी ना काटें. ऐसा करने से पशु का खून ज्यादा बहेगा.

खून बहने से पशु की जान पर खतरा मंडरा सकता है.

जिस जगह पर पशु के चीरा लगाया है, वहां पर देर तक पट्टी न बांध के रखें वरना जहर पूरे शरीर में फैल सकता है. 

ध्यान रखें पशु को एक ही जगह पर रखें, ताकि उनके शरीर में जहर न फैले. 

 इस दौरान बिना चिकित्सक की सलाह के पशुओं को अपनी मर्जी से कोई दवा न दें.