अधिकतर किसानों का मानना है कि पौधों को बिना बीज और तने के नहीं उगाया जा सकता है.
अगर आप चाहें तो पत्तों की सहायता से भी घर में पौधे आसानी से लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट को भी आप पत्तों से उगा सकते है. यह इजी टू ग्रो प्लांट है, जो आसानी से कहीं भी लग जाता हैं.
अगर आप एलोवेरा प्लांट को लगाना चाहते हैं तो बीज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है.
इसे आप एलोवेरा के पत्तों से भी आसानी से उगा सकते हैं.
स्नेक और एलोवेरा प्लांट्स के अलावा आप अपनी बालकनी में केवल पत्तों की सहायता से मनी प्लांट भी उगा सकती हैं.
रबर प्लांट एक सुंदर और सदाबहार पौधा है, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. इसे भी आप बीज की बजाय पत्तों से उगा सकते हैं.