खेतों में फसल की बुवाई से पहले करा लें मिट्टी की जांच, सैंपल लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

01 Oct 2024

Credit: Pinterest

अगर आप खेती-किसानी करते हैं तो आपको किसी भी फसल की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच करा लेनी चाहिए.

Credit: Pinterest

रबी सीजन में गेहूं, आलू, सरसों, जौ और चना आदि फसलों की बुवाई के लिए खेतों की तैयारी शुरू हो गई है. 

Credit: Pinterest

ऐसे में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि खेत में बीज बोने के पहले मिट्टी की जांच जरूर करा लें.

Credit: Pinterest

मिट्टी का सैंपल लेते समय इन बातों का ध्यान रखें किसान.

Credit: Pinterest

मिट्टी का सैंपल हमेशा खाली खेत से ही लें. खेत से सैंपल लेते समय पत्ते, घास आदि हटा दें.

Credit: Pinterest

कभी भी खेत की मेड़, पेड़ों के नीचे, इमारतों, खाद के ढेर, दलदली इलाकों से मिट्टी का सैंपल न लें. 

Credit: Pinterest

सैंपल कभी भी जंग लगी खुरपी, कुदाल या फावड़ा से न लें.  सैंपल को खाद, रसायन की बोरी या बैग से दूर रखें.

Credit: Pinterest

खाद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बैग में मिट्टी का सैंपल भरकर नहीं रखना चाहिए.  

Credit: Pinterest

खेत की सतह से हल की गहराई (0-15 सेंटीमीटर) तक खुदाई करके मिट्टी का सैंपल भरें.  

Credit: Pinterest

अगर कुदाल या खुरपी से मिट्टी की खुदाई करते हैं तो 'v' के आकार में गड्ढा करके सैंपल भरें.

Credit: Pinterest