MSP पर सोयाबीन की फसल बेचने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन करें किसान, जानिए प्रोसेस

27 Sep 2024

Credit: Freepik

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सोयाबीन किसानों की फसल को एमएसपी दर पर खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है.

Credit: Freepik

राज्य सरकार की ओर से 25 सितंबर से सोयाबीन की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. 25 सितंबर को शुरू किया गया रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर तक चालू रहेगा. 

Credit: Freepik

सोयाबीन की उपज खरीद 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. सोयाबीन फसल खरीदने के लिए राज्यभर में 1400 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 13.68 लाख टन खरीद का टारगेट रखा गया है.  

Credit: Freepik

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक की जरूरत होगी. ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील, सहकारी समितियों पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Credit: Freepik

इसके अलावा ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल, एमपी किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Credit: Freepik

केंद्र सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए सोयाबीन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी (MSP) 4892 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. 

MSP का हिसाब क्या है?

Credit: Freepik

जो 2023-24 सीजन के दौरान 4600 रुपये प्रति क्विंटल था. सोयाबीन के एमएसपी में 292 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं.

MSP का हिसाब क्या है?

Credit: Freepik