29 Aug 2024
गांव में किसानों के बीच भैंस पालन काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह आय का एक अच्छा स्त्रोत है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकारें भी सीमांत किसानों को भैंस पालन के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.
Image: Pinterest
हालांकि, भैंस की नस्ल की सही जानकारी ना होने की वजह से कई किसानों को भैंस पालन में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताएंगे, जिसे पालने से आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
Image: Pinterest
भदावरी नस्ल की भैंस का दूध बेचकर पशुपालक अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस नस्ल की भैंस का पालन अधिकतर आगरा जिले के भदावर गांव में किया जाता है. वहीं, इस भैंस का मूल स्थान राजस्थान है.
Image: Pinterest
भदावरी भैंस का वजन 350 से 400 किलो के बीच होता है और यह किसी भी मौसम व जलवायु में रह सकती है. इस नस्ल की भैंस के दूध में फैट की मात्रा अधिक होने के कारण घी भी ज्यादा निकलता है.
Image: Pinterest
भदावरी भैंस का आहार कम होता है और इसके बीमार पड़ने की संभावना भी कम होती है. वहीं, यह भैंस रोजाना 6 से 8 लीटर दूध देती है. एक्सपर्ट की मानें तो भदावरी भैंस एक ब्यांत में औसतन 1300-1500 लीटर दूध देती है.
Image: Pinterest
भदावरी भैंस का वजन कम और आकार छोटा होता है. इसलिए यह सीमांत किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है, क्योंकि इसे पालने में कम खर्च होता है और इसके दूध से तगड़ा मुनाफा होता है.
Image: Pinterest
भदावरी भैंस साफ-सफाई में रहना पसंद करती है. इसलिए इसके शेड में सफाई रखें. वहीं भदावरी नस्ल की एक भैंस की कीमत 60 से 80 हजार रुपये के बीच में है.
Image: Pinterest