खरीफ फसलों की कटाई के वक्त पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
किसान पराली न जलाएं इसके लिए तमाम तरह के विकल्प भी सामने आए हैं.
इन्हीं में से एक विकल्प है पराली से ईंट बनाना.
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने सबसे पहले अपने एक प्रयोग में कुतरी हुई पराली से बिके्रटस (पराली की ईंटें) तैयार किया था.
फिलहाल अब देश में कुछ किसानों ने पराली से ईंटें बनाने के व्यवसाय की शुरुआत कर दी है.
Credit: Credit name
बता दें पराली से ईंट बनाने के लिए सबसे पहले छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गर्म पानी में उबाला जाता है.
उबले हुए ठूंठ को राख के साथ मिलाकर थर्मल पावर और एक बाइंडर (जो सीमेंट की तरह काम करता है और पर्यावरण के अनुकूल है) से कार्बन नेगेटिव या एग्रोक्रीट ईंटें बनाई जाती हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक पराली की ईंटों से घर बनाने में लागत कम आएगी. साथ ही किसानों के मुनाफे में भी इजाफा होगा.