इस मुर्गे का बालों भरा झबरीला और रौबदार लुक आपको प्रभावित कर देगा.
भारत में इसे सुल्तान नाम से जाना जाता है.
ये तीन रंगों काले, नीले और सफेद रंगों में होता है. ज्यादातर सफेद होता है. नीले रंग का सुल्तान बहुत दुर्लभ है.
तुर्की के ओत्तोमन साम्राज्य में 14वीं सदी के सुल्तान के महल में सजावटी बर्ड्स की तरह रखा जाता था.
उसका तुर्की नाम सेरेई तावुक है यानि सुल्तान के महल का मुर्गा.
इसका पुरुष मुर्गा पौने तीन किलो और मुर्गियां 1.8 किलो की होती हैं. इनका आकार हमेशा छोटा होता है.
इनकी मुर्गियां अंडे देने में बहुत आलसी हैं. सप्ताह में दो अंडे भी दे दें तो काफी है.
अभी भी कई देशों में सुल्तान मुर्गे को पूरी तरह से घरों में सजाने के लिए ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.