09 Dec 24
Credit: Pinterest
अगर आपको किचन गार्डनिंग का शौक है तो अपने घर के गमले में स्ट्रॉबेरी का पौधा लगा सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी का पौधा लगाने के लिए अक्टूबर से दिसंबर का महीना बेहतर माना जाता है.
स्ट्रॉबेरी के पौधे के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है, जिसमें अच्छे जल निकास की व्यवस्था होनी चाहिए.
मिट्टी में अच्छी तरह से अच्छे खाद मिलाएं जिससे पौधे को पोषण मिल सके.
स्ट्रॉबेरी के पौधों को प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की धूप चाहिए होती है.
इसके साथ ही, नियमित रूप से पानी देना भी आवश्यक है, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जलभराव न हो.
पौधों के विकास के दौरान निराई और गुड़ाई करना जरूरी है ताकि मिट्टी में हवा के प्रवाह को बढ़ावा मिल सके. साथ ही, खरपतवार को हटाना भी आवश्यक होता है.
पौधों पर कीटनाशक दवाओं का उपयोग करें, जिससे वे कीटों और बीमारियों से सुरक्षित रह सकें.
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप निश्चित रूप से सफलतापूर्वक स्ट्रॉबेरी की फसल उगा सकते हैं और ताजगी भरे फलों का आनंद ले सकते हैं.