5 खुशबूदार पौधे जो खुशनुमा बना देंगे घर का माहौल, आप भी जरूर लगाएं

27 Feb 2024

ऐसे कई पौधे होते हैं, जिनके फूलों की खुशबू घर के वातावरण को खुशनुमान बना देती है.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 पौधों के बारे में, जिनके फूलों की खुशबू आपके घर को महका देगी. 

Image: Pinterest

रोजमेरी एक हर्बल प्लांट है और इसकी खुशबू हवा को शुद्ध करती है.

रोजमेरी

Image: Pinterest

यूकेलिप्टस के पौधे में से पुदीना, शहद और नीबू जैसी खुशबू आती है. इसे घर में लगाने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ में साइनस की बीमारी भी दूर होती है.

यूकेलिप्टस

Image: Pinterest

लैवेंडर की खुशबू मन को शांति प्रदान करने के साथ दिमाग का स्ट्रेस लेवल भी कम करती है. इसके पौधे में पर्पल रंग के फूल खिलते हैं.

लैवेंडर

Image: Pinterest

ऑर्किड्स के पौधे में कई रंग के फूल आते हैं. इसके फूलों की सुगंध बहुत अच्छी होती है.

ऑर्किड्स

Image: Pinterest

लिली ऑफ द वैली को कुमुदिनी का पौधा भी कहते हैं. इसकी मीठी सुगंध घर के वातावरण को खुशनुमा बना देती है. 

लिली ऑफ द वैली

Image: Pinterest