19 Feb 2024
फूलों से वातावरण खूबसूरत और खुशनुमा हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 फूलों के बारे में, जो हर सीजन में खिलते हैं.
Image: Pinterest
गेंदे का फूल हर सीजन में खिलता है, इसे आप किसी भी तरह की मिट्टी में लगा सकते हैं. ये फूल नारंगी, पीला और लाल रंग में आता है.
Image: Pinterest
हाइड्रेंजिया का फूल कई रंगों में आता है. इसके फूल गुच्छे में खिलते हैं. हाइड्रेंजिया के पौधे में हर सीजन में फूल आते हैं.
Image: Pinterest
बोगनवेलिया का फूल कई रंगों में आता है. ये भी हर सीजन में खिलता है. इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसलिए आप इसे अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
पेटुनिया का फूल आपके गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. इसके फूल हर सीजन में खिलते हैं.
Image: Pinterest
क्राइसेंथेमम का फूल कई रंगो में आता है. इसके फूल हर तरह के मौसम में खिलते हैं. इस पौधे को आप गमले में भी आसानी से लगा सकते हैं.
Image: Pinterest