घर के गार्डन की बढ़ानी है रौनक तो फरवरी में लगाएं ये प्लांट्स

30 Jan 2024

आज हम आपको बताएंगे ऐसे प्लांट्स के बारे में, जिन्हें आप फरवरी के महीने में लगा सकते हैं. इन प्लांट्स में खिलने वाले फूल आपके गार्डन में चार चांद लगा देंगे.

Image: Pinterest

Aster- एस्टर के फूल डेजी के फूलों की तरह दिखते हैं. इस प्लांट के फूल कई रंगों में आते हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगते हैं.

Image: Pinterest

Pansy- पेंसी के फूल सर्दी के मौसम में खिलते हैं और इसमें कई तरह के रंग-बिरंगे फूल आते हैं.

Image: Pinterest

Snapdragon- स्नेपड्रैगन के प्लांट को डॉग प्लांट भी कहते हैं. इसका पौधा थोड़ा लंबा होता है और नमी वाली मिट्टी में उगता है. इसके फूल काफी खूबसूरत होते हैं.

Image: Pinterest

Chrysanthemum- क्राइसेंथेमम के पौधे को लगाकर आप अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं. इसमें पिंक, ऑरेंज और पीले रंग के फूल खिलते हैं. 

Image: Pinterest

Dianthus- डायंथस के फूल गुच्छे में खिलते हैं. इस पौधे में कई तरह के रंगों के फूल आते हैं, जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. 

Image: Pinterest