घरों में कीड़े-मकोड़ों के होने से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
इसके अलावा घर गंदा भी लगता है, जो मेहमानों के आने पर शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है.
हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में लगाने से इनकी छुट्टी हो जाएगी.
अक्सर लोग पुदीने का पौधा अपने घरों में इसलिए लगाते हैं ताकि इंस्टेंट चटनी क्रेविंग या फिर रिफ्रेशिंग ड्रिंक को तैयार करने में कोई बाधा न आ सके.
यह पौधा मच्छरों, मक्खियों और यहां तक कि चींटियों को दूर रखने में भी आपके काम आ सकता है.
मीठी तुलसी के पौधे को भी मक्खियों को दूर रखने में मददगार माना जाता हैं.
लैवेंडर के पौधे से आने वाली प्यारी सुगंध से भी कीड़े मकोड़े दूर रहते हैं. ये एसेंशियल ऑयल्स में भी पाए जाते हैं.
इस पौधे को बालकनी में लगाने से मक्खियां और मच्छर दूर रहते हैं.