मुर्गियों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, बीमारी से बचाव का ये है समाधान

29 Feb 2024

ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को बीमारी हो जाती है और धीरे-धीरे यह फैलने लगती है.

ऐसे में अगर बीमारी की पहचान पहले ही कर ली जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है.

इस वजह से मुर्गी पालन करने वाले लोग इन बातों का विशेष ख्याल रखें. 

मुर्गियां अगर एक जगह इकट्ठा होने लगे या आंखें बंद और सिर झुकाकर बैठती हैं तो यह बीमारी के लक्षण हैं.

बीमारी के दौरान मुर्गियों के पंख ढीले होकर लटक जाते हैं. इसकी सजावट भी अंसतुलित हो जाती है.

इन तरह के बदलाव दिखने पर तुरंत ही बचाव के तरीके अपनाएं.

अंडों के माध्यम से भी चूजों में बीमारियां फैलती हैं. इसलिए स्वस्थ मुर्गियों से प्राप्त अंडों का उपयोग करें.

मुर्गियों को ज्यादा जगह दें नहीं तो मुर्गियां कमजोर हो सकती हैं और बीमार पड़ सकती हैं. 

पोल्ट्री फार्म हवादार होना चाहिए ताकि मुर्गियों को ताजी हवा मिल सके और गंदी हवा बाहर जा सके.