करना चाहते हैं गार्डनिंग लेकिन घर में जगह है कम? बागवानी के लिए अपनाएं ये टिप्स

04 October 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर के एक हिस्से में हरा-भरा कोना होना आखिर किसे नहीं पसंद होगा.

Credit: Credit name

घर में हरे भरे पेड़-पौधे ना सिर्फ घर में पॉजिविटी को बढ़ाते हैं, बल्कि आपके घर को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

Credit: Credit name

घर पर कम स्पेस के चलते पौधे रखना और उनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है.

Credit: Credit name

हम आपको कुछ खास टिप्स के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप कम जगह होते हुए भी अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं.

Credit: Credit name

इसके लिए छोटी जगह में उगने वाले पौधों को चुनें. पौधों को लगाने के लिए छोटे गमलों का इस्तेमाल करें.

Credit: Credit name

अपनी स्पेस को मैनेज करने के लिए प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल करें. साथ ही आप हैंगिग गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Credit name

कम स्पेस होने पर आप वर्टिकल गार्डनिंग को भी अपना सकते है.

Credit: Credit name