इन फरीफ फसलों की बुवाई से होगी बढ़िया कमाई, फटाफट ये काम निपटा लें किसान

24 July 2024

Credit: Pinterest

अगर आप खेती-किसानी करते हैं तो आपको जुलाई में कुछ फसलों की बुआई कर लेनी चाहिए.

Credit: Pinterest

जुलाई के महीने में खरीफ फसल की बुआई से आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

Credit: Pinterest

कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्का, शकरकंद, मूंग, मोठ लोबिया, ज्वार, अरहर, गन्ना, सोयाबीन,भिन्डी, तिल फसल लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

मक्का को कीट से बचाने के लिए कार्बोफ्यूरान 3 जी या कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 4 जी दानेदार कीटनाशक छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

बाजरे की खेती से पहले खेत की एक या दो बार जुताई करके खेत को समतल करने के बाद में बुवाई करें.

Credit: Pinterest

मिश्रीकंद की बुवाई करने वाले किसान कीट से बचाव के लिए डाईमिथोएट दवा पानी में घोल कर पौधों पर छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

इस महीने पौधों की कलम तैयार करने के लिए ग्राफ्टिंग, स्टूलिंग और एयर लेयरिंग कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

जुलाई के महीने में पपीता, मिर्च, टमाटर, गोभी के बीज लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

धान के बिचड़े की रोपाई से पहले क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी में पानी मिलाकर तीन घंटे डुबोने के बाद रोपाई करें.

Credit: Pinterest

जुलाई में मक्के के बुवाई के 15-20 दिन बाद पौधों की कतारों के बीच खुरपी से अनावश्यक घास-फूस हटा दें.

Credit: Pinterest

बाजरे की खेती में फसल लगाने से पहले ये चेक कर लें कि उस जगह पर दीमक और लट का प्रभाव न हो.

Credit: Pinterest