बिना रुपये खर्च किए किचन वेस्ट से ऐसे आसानी से बनाएं खाद

29 August 2023

By: aajtak.in

मिट्टी और पानी की तरह ही खाद भी पौधों के लिए बहुत जरूरी है.

घर पर बनने वाला ऑर्गेनिक खाद सस्ती और ज़्यादा असरदार होता है.

आज हम इस खाद को बनाने का तरीका जानेंगे.

खाद बनाने के लिए गमले या कम्पोस्ट बिन में सबसे नीचे पत्तों की लेयर बनाएं, उसके ऊपर कोकोपीट डालें.

फिर जिस भी सब्जी या फल के छिल्के की खाद बनाना है, उसे डाल दें.

 अब समय-समय पर इसमें छिलके और कचरे मिलाते रहें. वहीं बीच-बीच में आप थोड़ा-थोड़ा कोकोपीट भी मिलाते रहें.

अच्छी क्वालिटी वाली खाद के लिए इसमें ऊपर से गुड़ का पानी मिलाएं.

इस तरीके से खाद तैयार करने में आपको तीन महीने लगेंगे.

ये खाद बाहर से खरीदे गए खाद के मुकाबले के पौधों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.