अगर आप पौधों की शौक़ीन हैं, तो हरा -भरा गार्डन आपको पसंद होगा.
आमतौर पर पौधों के शौक़ीन लोग बाहर से पौधे लाकर अपने घरों में गार्डन या गमलों में लगाते हैं.
हरियाली न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि इससे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत से लाभ हैं.
कई बार कीड़े लगने के चलते पौधों की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और उनकी जड़ें सूखने लगती हैं.
यदि आपके गार्डन या गमले में छोटे पौधे हैं और उसमें कीड़े लग रहे हैं, तो हल्दी पाउडर का इस्तेमाल उनके लिए कीटनाशक का काम कर सकता है.
पौधों पर हल्दी पाउडर का इस्तेमाल उसमें लग रहे कीड़े को खत्म कर देता है.
पौधे को लगाने के लिए अगर आपने 10 किलो मिट्टी लिया है तो उसमें 20 ग्राम हल्दी मिलाएं. फिर उस मिट्टी को सारे पौधों में मिला लें
पौधों की पत्तियां और जड़ों में हल्दी पानी का छिड़काव भी कीटनाशक की तरह काम करता है.
हल्दी का इस्तेमाल पौधों को कीड़ों से बचाने के साथ उनके विकास में भी मदद करता है.
हल्दी में कई तरह की एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो छोटे और नए पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाते हैं.