पराली जलाने का झंझट खत्म, इन तरीकों से यूज करने पर होगी बंपर कमाई

24 अक्टूबर, 2023

गेहूं, धान आदि फसलों की कटाई के बाद बचने वाली पराली को अधिकतर किसान जला देते हैं.

इससे कई राज्यों की वायु प्रदूषित होती है और राजधानी दिल्ली में तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.

यहां हम किसानों को कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे पराली की समस्या तो खत्म होगी ही, साथ में आपको इसके बदले अच्छा खासा पैसा भी मिल जाएगा. 

अगर आपके खेत में धान कटाई के बाद पराली बची हुई है तो इसका सबसे बेहतर और आसान उपाय है कि आप पराली का भूसा बना लें.

अगर आपके सामने भी पराली के निपटान की समस्या है तो आप इससे ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं.

पराली का उपयोग ईंट भट्ठों में ईंटों को पकाने के लिए किया जाता है और पेपर इंडस्ट्री में इसका उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है.

इसके अलावा भारत सरकार इथेनॉल के उत्पादन पर काफी जोर दे रही है. पराली का इन संयंत्रों में काफी उपयोग है. 

ऐसे में आप इसे इथेनॉल संयंत्रों को देकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.