गमले में भी उगा सकते हैं फूलगोभी, ये है आसान तरीका

07 Sept 2023

By:  aajtak.in

अगर आपको फूलगोभी खाना पसंद है तो उसे घर पर आप ग्रो बैग या फिर गमले में भी उगा सकते हैं.

सबसे पहले आप जिस बी ग्रो बैग में या गमले में फूलगोभी उगाना चाहती हैं उसमें मिट्टी भरकर डालें. 

इसके बाद 3 कप पुरानी गोबर की खाद डालें.

फिर इसमें  20 से 50 ग्राम नीम खली और 1 कप रेत डालें.

 इसके बाद स्प्रे बॉटल से थोड़ा पानी छिड़क दें.

इस प्रकार से सभी चीजों को डालने के बाद सही से मिट्टी को मिक्स करें और तैयार मिट्टी में फूलगोभी के बीज आप लगा सकती हैं.

 लगभग 1 माह में यह उगती हुई आपको नजर आने लगेगी.