अगर मुरझा रहे हैं पौधे, तो ऐसे दें उन्हें नया जीवन 

22 June 2023

By: Aajtak.in

शहरी क्षेत्रों में अपने घरों की बॉलकनी या छत पर गार्डनिंग करने का चलन बढ़ा है.

ख्याल रखने के बाद भी कई पौधे मुरझाने लगते हैं,

अगर आप चाहें तो कुछ तरीकों को अपनाकर अपने मुरझा रहे पौधों को फिर से एक नई जान दे सकते हैं. 

अगर आप चाहते हैं कि आपके मुरझा रहे पौधे हरे-भरे हो जाएं, तो इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर गुड़ाई करें.

 गमले की मिट्टी की गुड़ाई करें और फिर उसमें पानी डालें. ऐसा करने से मुरझा रहे पौधे को नई जान मिल सकती है.

पौधा हमेशा सही रहे, इसके लिए जरूरी है कि गमले में अच्छी क्वालिटी की खाद या मिट्टी हो.

 जिस मिट्टी पर बड़े पेड़ हो रखे हों आप वहां से मिट्टी लाकर अपने गमले में लगा सकते हैं. 

इसके अलावा आप नर्सरी से खाद लाकर भी लगा सकते हैं. इससे भी मुरझा रहे पौधों को ठीक होने में मदद मिलती है.

मुरझाते पौधों के लिए एक चीज और सबसे ज्यादा जरूरी है और वो है उन्हें पानी देना. इसलिए रोजना सुबह-शाम पौधे में पानी जरूर दें.

समय-समय पर पौधों की कटाई-छटाई करना भी जरूरी होता है. पौधे गर्मी या कोहरे और ठंडी हवाओं से भी मुरझा जाते हैं.  

मुरझाई और खराब पत्तियों और टहनियों को हटा दें.  मुरझा चुके पत्ते और टहनियां पौधे से पोषण लेते हैं, जिससे बाकी ठीक पत्ते भी मुरझाने लगते हैं.