खाद-पानी डालने के बाद भी मर रहे हैं पौधे? ये टिप्स आएंगे काम

21 Oct 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के घर का गार्डन बहुत ही खूबसूरत होता है.

वहीं कुछ अन्य लोगों को बहुत ही परेशानी होती है और उनके गार्डन के पौधे मर जाते हैं.

हम इसके पीछे की वजह और उसे सही करने का हल बताएंगे.

पौधों में ज्यादा पानी और कम पानी दोनों ही बहुत खराब स्थिति है. 

अगर  ज्यादा पानी डाला तो पौधों की पत्तियां पीली और मुर्जाई सी लगने लगेगी और मिट्टी हमेशा गीली दिखेगी.

अगर पानी कम डाला हो तो पौधे की पत्तियां भूरी होकर गिरने लगेंगी और मिट्टी सूखी दिखेगी.

पौधे पर पानी का छिड़काव करें. एकदम से बहुत ज्यादा पानी भी न डालें, लेकिन मिट्टी को मॉइस्ट करें और सीधी धूप से बचाकर ह्यूमिड जगह रखें.

जरूरत से ज्यादा धूप का असर ये होता है कि आपके पौधे की पत्तियां जली हुई, सूखी हुई और डार्क दिखने लगेंगी. ऐसे में अपने पौधे को शेड वाली जगह पर शिफ्ट कर दें.

जरूरत से कम धूप का असर ऐसा होगा कि पौधों का तना कमजोर हो जाएगा और उसकी ग्रोथ नहीं होगी. पौधे मुर्झाए से लगने लगेंगे.

आपका पौधा अगर पेस्ट्स के कारण मर रहा है तो आपको पौधे के हिसाब से दवा डालनी होगी. आप नीम ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं .