बहुत से लोगों की अपने घर की बाल्कनी या फिर आंगन में हरा-भरा गार्डन बनाने और खिले हुए फूल व पौधे लगाने की इच्छा होती है.
हालांकि, सही जानकारी नहीं होने पर लोग अपने पौधों का ख्याल सही तरीके से नहीं रख पाते हैं.
सही रखरखाव नहीं होने के चलते पौधों में फूल नहीं लगते हैं. साथ ही पौधों को कीड़े-मकोड़े खाने लगते हैं.
यहां हम गार्डन से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जो आपको पौधों और फूलों सही और सुरक्षित रख सकते हैं.
धूप का ध्यान रखना भी जरूरी है. किस पौधे को कितनी धूप की आवश्यक्ता होती है इसका खासतौर से ध्यान रखें. कम या ज्यादा धूप पौधों को खराब कर देती है.
पौधों में पानी की मात्रा का ध्यान रखना भी जरूरी है. कितना पानी किस पौधे में डालना चाहिए यह जान लें.
इसके अलावा आमतौर पर पौधों में धीमी गति से पानी डालना चाहिए. पौधों की मिट्टी सतह से 3-4 इंच नीचे तक गीली होनी चाहिए. जो पौधे परिपक्व हैं उन्हें दिन में 2 से 3 बार पानी दिया जाता है.
कीड़े-मकोड़े दूर रखने के लिए डिशवॉशर और नीम के तेल की कुछ बूंदे पानी में भरकर स्प्रे बोतल में डाल लीजिए. इसे पौधों पर छिड़कने पर कीड़े दूर रहते हैं.
पौधों में उग रही जंगली घास को भी समय-समय पर हटाते रहें. यह आपके पौधे की ग्रोथ के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.